जयपुर। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसी भी स्थल को पर्यटन स्थल घोषित नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थल पर पर्यटकों के आवाजाही से वह स्थल स्वतः ही पर्यटक स्थल बन जाता है। सिंह ने प्रश्नकाल में विधायक सुमित गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि पर्यटन विभाग में स्थल विशेष को पर्यटक स्थल घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है।
पर्यटकों के आवाजाही से पर्यटक स्थल बनता है - पर्यटन मंत्री