जयपुर। राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य में शुक्रवार 06 मार्च से आरम्भ हो गई है । राजस्थान में राज्यसभा के तीन सदस्यों का निर्वाचन होना है । राज्यसभा के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन नियमानुसार दिनांक 13 मार्च तक किये जा सकते हैं।
राज्यसभा के लिए राजस्थान विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा द्विवार्षिक निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र राजस्थान विधानसभा के कक्ष संख्या 106 में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक परिदत्त किये जा सकेंगे ।
माथुर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा राजस्थान विधानसभा भवन के भूतल स्थित कक्ष संख्या 751 में 16 मार्च को दोपहर 1.30 बजे की जायेगी । दिनांक 18 मार्च को दोपहर 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकती है । मतदान होने की स्थिति में 26 मार्च को प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा।