जयपुर। पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ0 राजीव पचार ने बताया कि मुकदमा नम्बर 176/2012 धारा 324, 435,307,34 भादस थाना विद्याधरनगर जयपुर में वांछित अपराधी हार्दिक खण्डेलवाल पुत्र श्री विमल कुमार खण्डेलवाल निवासी फ्लैट नम्बर 49 निर्माण विहार प्रथम सैक्टर 02 विद्याधरनगर जयपुर हाल 2 डी 142 हाउसिंग बोर्ड आकडा भटटा थाना आबू रोड सदर जिला सिरोही राजस्थान, बाद वारदात अपनी मसकन से रूहपोश व फरार चल रहा है। अभियुक्त पर 500 रूपये (अक्षरे पांच सौ रूपये) ईनाम घोषित कर रखा थाअभियुक्त टॉपटेन अपराधियों में वांछित है।
अभियुक्त हार्दिक खण्डेलवाल पुत्र विमल कुमार खण्डेलवाल को बंदी बनाने या बंदी करवाने या उनके द्वारा बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग करने या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को 500 रूपये (अक्षरे पांच सौ रूपये) के स्थान पर 5000 रूपये (अक्षरे पांच हजार रूपये) का पुरस्कार प्रदान किया जावेगापुरस्कार वितरण के संबंध में अन्तिम निर्णय पुलिस उपायुक्त उत्तर जयपुर का होगा।