जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी से मुलाकात कर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण फिलीपींस सहित अन्य कई देशों में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल रूप से वतन वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की। उपनेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी दुनिया भर में तेजी से पांव पसार रही है जिसके बढ़ते प्रकोप के कारण दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन कर रखा है।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि फिलीपींस में राजस्थान के सैकड़ों छात्र फंसे हुए हैं और हवाई सेवाएं बंद होने के कारण भारत नहीं आ पा रहे हैं। वहां अध्ययनरत विद्यार्थी डरे व सहमे हुए हैं, उनके अभिभावक चिंतित हैं और वे भारत में आने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहां छात्रों को वित्तीय समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फिलीपींस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी वहां फंसे छात्रों से संपर्क कर उनकी हरसंभव सहायता करें।
विदेश मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए विदेश में फंसे राजस्थान सहित अन्य राज्यों के छात्रों को अतिशीघ्र स्वदेश लाने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां जी एवं सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती जी भी उपस्थित रहे।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि फिलीपींस में राजस्थान के सैकड़ों छात्र फंसे हुए हैं और हवाई सेवाएं बंद होने के कारण भारत नहीं आ पा रहे हैं। वहां अध्ययनरत विद्यार्थी डरे व सहमे हुए हैं, उनके अभिभावक चिंतित हैं और वे भारत में आने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहां छात्रों को वित्तीय समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फिलीपींस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी वहां फंसे छात्रों से संपर्क कर उनकी हरसंभव सहायता करें।
विदेश मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए विदेश में फंसे राजस्थान सहित अन्य राज्यों के छात्रों को अतिशीघ्र स्वदेश लाने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां जी एवं सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती जी भी उपस्थित रहे।