जयपुर। महिला सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण पुलिस कमिश्नेरट की निर्भया स्क्वॉड टीम को कपy से प्रभावित चार दीवारी क्षेत्र में फ्लैग मार्च के लिये कमिश्नरेट से रवाना किया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बताया कि यह फ्लैग मार्च कमिश्नरेट से रवाना हुआ एवं चांदपोल, छोटी चौपड़, बडी चौपड़ एवं रामगंज सहित कपy क्षेत्र की गलियों और मौहल्लों तक किया गया।
उन्होंने कहा कि हमने ली है आपकी जिम्मेदारी, बस आप अपना खयाल रखना, हर जरूरत मंद के घर पहुंचेगी यह वर्दी, आप लोग घर से बाहर मत निकलना। उन्होंने कहा कि निर्भया स्क्वॉड टीम की 40 मोटरसाईकिलों पर 80 महिला पुलिसकर्मियों ने हाथों में तख्तियों पर श्लोगन के रूप में संदेश दिया कि "यह कयूं नहीं केयर फॉर यू है," "सोशल डिस्टेंसिंग इज ए वे टू ब्रेक कोरोना चैन," " स्टे होम स्टे सेफ, कोरोना को मिलकर हराना है," "जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है एवं आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है"।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस निर्भया स्क्वॉड टीम में लगभग 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल है। ये पूरी तरही से मार्शल आर्ट और रिवाल्वर सहित सारे हथियार चलाने एवं आपात स्थिति का मुकाबला करने में सक्षम है। ये महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए काम करती है ये पूरे जयपुर में तैनात है और लगातार गश्त करती हैआवश्यकता होने पर भूखों को भोजन पहुंचाने के साथ ही वृद्धाश्रम में वृद्धों को भोजन उपलब्ध करवा रही है और उनकी कुशलक्षेम भी पूछ रही है। उन्हें दवाइयों या किसी अन्य चीज की आवश्यकता हो तो वह भी उपलब्ध करवा रही है।