जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को शिल्पकार राजेश भण्डारी द्वारा बनाए गए जैन श्वेताम्बर तेरापंथ आचार्य महाप्रज्ञ के म्यूरल (भित्ति चित्र) का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने आचार्य महाप्रज्ञ की 100वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि वे ऎसे संत थे जिन्होंने शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। आचार्य तुलसी के अणुव्रत आंदोलन को आगे बढ़ाने में भी उन्होंने अहम योगदान दिया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उपस्थित थे।