जयपुर। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए वर्तमान में चल रहे रूटों के अतिरिक्त 08.06.2020 से 18 रूटों पर 84 ट्रीप और चलाने का निर्णय गया गया हैं ।जयपुर से चलने वाले प्रमुख मार्ग जयपुर -बीकानेर ,जयपुर- सरदारशहर, जयपुर- अलवर, जयपुर- गुरुग्राम हैं।
इन सभी रूटों पर ऑनलाईन टिकिट राजस्थान रोडवेज कि बेवसाईट- www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करादी गई है। ऑन लाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ ले सकते हैं। साथ ही यदि आप ऑनलाईन टिकिट नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टेण्ड पर टिकिट काउन्टर से या बस के अन्दर बैठ कर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जावेंगी। यात्रियों को समय पर पहुंच कर यात्रा करने की सलाह दी जाती है। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से तथा साथ में सेनेटाईजर ले जाने की सलाह दी जाती है।